रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 100 किलोमीटर दूर एक स्कूल में एक छात्र ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस छात्र की मौत हो गई है। घटना में 8 स्टूडेंट्स घायल बताए गए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। खुद को बम से उड़ाने वाले स्टूडेंट की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
मामले में साफ नहीं छात्र की पहचान
पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मारे गए छात्र के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस घटना में अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आई है। रूस की न्यूज एजेंसी तास ने कहा है कि मारा गया छात्र ऑर्थोडॉक्स स्कूल ऑफ वेडेनेस्की मॉन्टेसरी का छात्र था। कुछ रिपोर्ट्स में उसे पूर्व छात्र बताया गया है।
साथियों से चल रहा था विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक आत्मघाती हमला करने वाले छात्र का अपने कुछ साथियों से विवाद चल रहा था। वो मॉर्निंग प्रेयर्स के दौरान हमला करना चाहता था ताकि ज्यादा नुकसान हो। हालांकि बम स्कूल के गेट पर ही फट गया। मॉस्को टाइम्स के मुताबिक, मारा गया छात्र राइफल शूटिंग का शौकीन था। उसे स्कूल के कुछ दूसरे स्टूडेंट्स और टीचर्स पसंद नहीं करते थे। इसी वजह से कई बार उसे परेशान भी किया जाता था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube